पाइपर्स को 9 . 7 से हराकर कांटिनेंटल किंग्स फाइनल में

gcl.triveni

लंदन, गत चैम्पियन त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स ने अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9 . 7 से हराकर लगातार दूसरी बार टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अब कांटिनेंटल किंग्स का सामना पीबीजी अलास्कन नाइट्स से शनिवार को होगा ।

इस मुकाबले से पहले एसजी पाइजर्स के 18 मैच प्वाइंट और 81 गेम प्वाइंट थे जबकि किंग्स के 15 मैच प्वाइंट और 90 गेम प्वाइंट थे ।

पहले बोर्ड पर किंग्स के अलीरजा फिरोजा का सामना पाइपर्स के मैग्नस कार्लसन से था । पाइपर्स की शुरूआत शानदार रही लेकिन तीसरे बोर्ड पर तैमूर रादजाबोव ने रिचर्ड रैपोर्ट से ड्रॉ खेला । इस समय लग रहा था कि पाइपर्स जीत जायेंगे ।

इसके बाद किंग्स की वालेंटिना गुनिना ने कैटरीना लागनो को हराया जबकि कार्लसन ने फिरोजा को मात दी ।

वेइ यि ने आर प्रज्ञानानंदा से ड्रा खेला और कोस्तियुनिक ने होउ यिफान को ड्रॉ पर रोका ।

निर्णायक मुकाबले में किंग्स के जावोखिर सिंदारोव ने डेनियल डी को हराया ।