‘एक्टिंग’ और ‘अदाओं’ का संगम, शरवरी वाघ

sharavara-vagha_88c24e7581d570dd2edf0180ff94a2b4

एक्‍ट्रेस शरवरी वाघ एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अदाओं से भी फैंस को दीवाना बनाने का हुनर रखती हैं। वह अपने लुक्स से फैंस को अपना कायल कर लेती हैं। साड़ी हो या और किसी तरह का कॉस्‍टयूम, शरवरी हर रंग रूप में बला की हसीन और जानलेवा नजर आती हैं।  उनके ट्रेडिशनल लुक से नजरें हटाना किसी के लिए मुश्किल भरा होता है।

शरवरी की खूबसूरती के साथ उनके एक्टिंग टेलेंट को देखते हुए उन्हें  फिल्म जगत में नई पीढ़ी की सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक माना जा रहा है। शरवरी अपनी बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।

14 जून, 1997 को मुंबई के एक मराठी परिवार में जन्मी बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस शरवरी वाघ एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है। शरवरी के नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं शरवरी के पिता शैलेश वाघ मुंबई के जाने-माने बिल्डर हैं, जबकि मां नम्रता और बहन कस्तूरी आर्किटेक्ट हैं।

शरवरी ने मुंबई के दादर स्थित पारसी यूथ असेंबली हाई स्कूल और उसके बाद रूपारेल कॉलेज से अपनी पढाई पूरी की। वह शुरू से एक्‍ट्रेस बनना चाहती थी।

शरवरी की फिल्म जर्नी काफी स्‍ट्रगल से भरी रही है। 2013 में उन्‍होंने कॉलेज के दौरान मिस इंडिया लेवल की एक ब्यूटी कॉंटेस्‍ट में हिस्‍सा लिया जिसके लिए उन्‍होंने खूब मेहनत की और प्रतियोगिता जीती।  

उस दौरान शरवरी को एक एड फिल्‍म मिल गई। उसके बाद उन्हें  इंडस्‍ट्री के लोगों के ऑडिशन के लिए लगातार कॉल आने लगे। उन्‍होंने काफी सारे ऑडिशन्स दिए लेकिन बदकिस्‍मती से उन्हें  रिजेक्शन मिलते रहे।  

शरवरी को जब अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली, वह फिल्म मेकिंग की प्रक्रिया से जुड़ते हुए 2015 में लव रंजन और संजय लीला भंसाली की असिस्टेंट बन गई। ‘प्‍यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू की टीटू की स्‍वीटी’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के दौरान इन फिल्‍म मेकर्स को असिस्‍ट करते हुए उन्हें  कैमरे का सामना करने के पहले, कैमरे के पीछे रहकर काफी कुछ सीखने को मिला।

जब उन्हें  वेब सिरीज ’द फॉरगॉटन आर्मीः आजादी के लिए’ (2020) कैमरा फेस करने का पहला अवसर मिला तब तक वह फिल्म निर्माण की तमाम सारी बारीकियों के बारे में जान चुकी थीं।

अमेजन प्राइम पर ऑन स्‍ट्रीम हुई इस वेब सिरीज में शरवरी ने विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के अपोजिट माया श्रीनिवासन का किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत की।

उसके बाद शरवरी वाघ ने वरूण शर्मा व्दारा निर्देशित फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (2021) से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें  बेस्ट डेब्यू फीमेल केटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड सहित डेब्यू ऑफ द ईयर का आईफा अवॉर्ड भी मिला।  

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ (2021) में सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट उनकी ग्लैमरस स्टाइल और बिकनी अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्‍म के लिए उन्हें अत्‍यधिक सराहना मिली।

2024 का साल शरवरी वाघ के लिए बेहद खास रहा। इस साल वह ‘मुंज्या’ (2024), ‘वेदा’ (2024) और  ‘महाराज’ (2024) फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें से फिल्‍म ‘मुंज्या’ (2024) में वह बेला की भूमिका में थीं। फिल्‍म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्‍म में उन पर फिल्‍माए गए डांस ‘तरस’ के जरिए उन्‍होंने लाखों दिल जीत लिए । इस गाने में उनकी जबरदस्त एनर्जी और अदाओं से फैंस उनके कायल हो गए।

फिल्म ‘मुंज्या’ (2024) के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्‍म ‘महाराज’ (2024) में आमिर के बेटे जुनैद खान और शालिनी पांडे के साथ शानदार गेस्‍ट अपीरियंस में मिली लोकप्रियता के बाद शरवरी को आईएमडीबी की लोकप्रिय भारतीय हस्तियों की सूची में पहला स्थान मिला।

फिल्‍म ‘वेदा’ (2024) में शरवरी वाघ,  जॉन अब्राहम, तमन्‍ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी के साथ एक्शन करती नजर आई थीं।

 अब शरवरी वाघ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की पहली वूमेन ओरियंटेड फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट के साथ एक सुपर एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।

उम्‍मीद की जा रही है कि इस फिल्‍म के लिए आलिया और शरवरी दोनों एक बेहतरीन टैग टीम साबित होंगी। शिव रावल डायरेक्ट की जा रही फिल्‍म ‘अल्फा’ में बॉबी देओल भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।