कंपनियों ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1.25 लाख अवसरों की पेशकश की

ANI-20241003112553

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियों ने अब तक 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

योजना के लिए बनायी गई वेबसाइट पर 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे से उम्मीदवारों का पंजीकरण शुरू हो गया है।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अब तक 250 शीर्ष कंपनियां इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुकी हैं और कंपनियों ने 1.25 लाख इंटर्नशिप की पेशकश की है।

योजना के तहत शुरुआती चरण में 1.25 लाख उम्मीदवारों को इंटर्नशिप कराने की परिकल्पना की गई है। इंटर्नशिप दो दिसंबर से शुरू होगी।

इस योजना के तहत 21-24 वर्ष की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। योजना को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए लागू किया जा रहा है।

 एक प्रशिक्षु को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा।