चीन के वित्त मंत्री ने अधिक आर्थिक प्रोत्साहन की गुंजाइश मानी, लेकिन कोई योजना नहीं पेश की

20240309_CNP503

बीजिंग,चीन के वित्त मंत्री लैन फोआन ने शनिवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त तरीकों पर विचार कर रही है, लेकिन उन्होंने एक नयी प्रोत्साहन योजना की घोषणा नहीं की।

विश्लेषक और शेयर निवेशक मान रहे थे कि सरकार नये प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकती है।

लैन की टिप्पणियों ने भविष्य में ऐसी किसी योजना के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से प्रस्ताव विचाराधीन हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ”ऐसे अन्य नीतिगत उपकरण हैं, जिन पर चर्चा की जा रही है, जिन पर अभी भी काम चल रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार के बजट में ऋण जुटाने और घाटे को बढ़ाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है।

चीन की अर्थव्यवस्था 2022 के अंत में कोविड-19 महामारी से संबंधित प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद सुस्त बनी हुई है।