मुख्यमंत्री शिंदे ने खांबेटे की प्रतिमा का अनावरण किया

eknathshine1-1725180522

ठाणे, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे लघु उद्योग संघ एवं चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के संस्थापक दिवंगत मधुसूदन खांबेटे की प्रतिमा का अनावरण किया।

शिंदे ने क्षेत्र में लघु उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहन देने में उनके योगदान की सराहना की।

शुक्रवार को आयोजित अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उद्यमियों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी ताकि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।

शिंदे ने कहा कि अप्पासाहेब के नाम से लोकप्रिय खांबेटे ने लघु उद्योगों के अधिकारों की लगातार वकालत की और उनका काम इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रेरित करता रहा है।