मंत्रिमंडल ने लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर के विकास को मंजूरी दी

2024-04-23-18

नयी दिल्ली,  सरकार ने बुधवार को गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परिसर (एनएमएचसी) के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएमएचसी परियोजना के विकास में लगभग 22,000 नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। इसमें 15,000 प्रत्यक्ष रोजगार और 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार होंगे।

एनएमएचसी से आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा और स्थानीय समुदायों, पर्यटकों, शोधकर्ताओं, सरकारी निकायों, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक संगठनों, पर्यावरण और संरक्षण समूहों तथा व्यवसायों को काफी मदद मिलेगी।

एनएमएचसी की निर्माण योजना प्रसिद्ध वास्तु फर्म आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार की है। चरण 1ए का निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपा गया है।

एनएमएचसी को विभिन्न चरणों में विकसित करने की योजना है, जिसमें चरण 1ए में छह दीर्घाओं वाला एनएमएचसी संग्रहालय होगा। इसमें भारतीय नौसेना और तटरक्षक दीर्घा भी शामिल है।

दूसरे चरण में तटीय राज्यों के मंडप, आतिथ्य क्षेत्र, लोथल शहर से संबंधित मनोरंजन, समुद्री संस्थान और छात्रावास तथा चार थीम आधारित पार्क होंगे।