बेंगलुरू,भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने पाकिस्तान में नवंबर दिसंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिये 26 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है ।
खेल मंत्रालय और भारत सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर ही भारतीय टीम पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट खेलेगी ।
सीएबीआई के अध्यक्ष जी महंतेश ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ नेत्रहीन क्रिकेटरों के लिये अपना कौशल दिखाने को विश्व कप सबसे बड़ा मंच है । पाकिस्तान में विश्व कप खेलना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बड़ा मौका है । विश्व कप जीत से हमें नेत्रहीन क्रिकेट को बढावा देने में मदद मिलती है और खिलाड़ियों को पुरस्कार तथा पहचान भी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि भारत सरकार जल्दी से जल्दी हमें एनओसी देगी ताकि हम टीम की तैयारी कर सकें ।’’
संभावित खिलाड़ी :
अजय कुमार रेड्डी, देबराज बहेड़ा, जी एस अराकेरी, महाराजा शिवसुब्रमण्यन, नरेशभाई तुम्डा, नीलेश यादव, संजय कुमार शाह, शौकत अली, प्रवीण कुमार शर्मा, जिबिन प्रकाश , वेंकटेश्वरा राव डुन्ना, पंकज भुइ, लोकेश, रामबीर सिंह, नकुल बडनायक, इरफान दीवान, सोनू सिंह रावत, दुर्गा राव टोम्पाकी, सुनील रमेश, सुखराम मांझी, रवि अमिति, डी गोपू, दिनेशभाई राठवा, घेवर रेबाडी, गंभीर सिंह चौहान, निखिल बाथुला ।