किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हूं : बीआरएस नेता रामाराव

4117440-untitled-1-copy

हैदराबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी दिए गए आश्वासनों के कार्यान्वयन के लिए संघर्ष करेगी और वह किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हैं।

आदिलाबाद में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) संयंत्र को पुनर्जीवित करने का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित विभिन्न भाजपा नेताओं का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने हाल ही में आदिलाबाद के निकट उटनूर में अपने खिलाफ दर्ज एक मामले का जिक्र करते हुए कहा, “एक बात तो तय है। लोगों और किसानों के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं, एक-दो साल जेल में रहने को तैयार हूं। मुझे किसी का डर नहीं है।”

हैदराबाद में मुसी नदी पुनरुद्धार परियोजना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ घोटाले के रामाराव के आरोपों पर उटनूर में मामला दर्ज किया गया था।

रामाराव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शादी के समय दुल्हन को एक तोला सोना देने, किसानों को 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता और दो लाख नौकरियां सहित अपने विभिन्न वादों को पूरा नहीं किया है।