बोरोसिल समूह को चार साल में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद

Borosil-Group

जयपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) कांच के उत्पाद, प्रयोगशाला उपकरण और सोलर ग्लास बनाने वाले कारोबारी समूह बोरोसिल को अगले चार साल में अपना राजस्व दोगुना यानी 7,000 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है।

बोरोसिल के कार्यकारी वाइस चेयरमैन श्रीवर खेरुका ने कहा कि कंपनी के सभी कारोबारी क्षेत्रों में दोहरे अंक की वृद्धि के कारण कुल राजस्व बढ़ेगा।

खेरुका परिवार द्वारा प्रवर्तित बोरोसिल समूह को वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 3,500 करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचने की उम्मीद है।

समूह तीन सूचीबद्ध इकाइयों – बोरोसिल लिमिटेड, बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड और बोरोसिल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के तहत कारोबार करता है।

खेरुका ने कहा कि समूह मांग को पूरा करने के लिए विस्तार और क्षमता वृद्धि के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।

बोरोसिल ने अपनी जयपुर इकाई में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए पहले ही 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

खेरुका ने कहा कि बोरोसिल ने अतीत में कुछ अधिग्रहण किए थे और आगे भी ऐसे अवसरों के लिए तैयार है।