बेरी एवियोनिक्स ने ड्रोन परिचालकों को प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ में खोला केंद्र

नयी दिल्ली, बेरी एवियोनिक्स ने ड्रोन परिचालन के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाने को लखनऊ में रिमोट पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोला है।

ड्रोन प्रशिक्षण, शोध और विकास कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाणित रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन (आरपीटीओ) इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। साथ ही यह अपने संबंधित कारोबार में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग की इच्छा रखने वाले पेशेवरों और उद्यमियों की भी जरूरतों को पूरा करेगा।

बेरी एवियोनिक्स ने कहा कि कृषि, बुनियादी ढांचा और निगरानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग तेजी से बढ़ने के साथ देश में प्रमाणित ड्रोन पायलटों की मांग बढ़ी है। लखनऊ केंद्र सालाना 1,000 से अधिक छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों को सेवा प्रदान करेगा।

कंपनी के संस्थापक उयेस इनामदार ने कहा, ‘‘ड्रोन कई उद्योगों में एक महत्वपूर्ण उत्पाद बन रहे हैं और प्रशिक्षित पायलटों की काफी मांग है। हमारे आरपीटीओ और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लक्ष्य इस कौशल की कमी को कम करना और लोगों को भविष्य के लिए तैयार करना है।’’

प्रशिक्षण केंद्र कृषि, तेल और गैस, जन केंद्रित सेवाओं और खनन सहित क्षेत्रीय उद्योगों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये क्षेत्र हमेशा कुशल ड्रोन परिचालकों की तलाश में रहते हैं, जो उनके संचालन को आधुनिक बनाते हैं और कारोबारी दक्षता में सुधार लाते हैं।