कमजोर नतीजों के बाद बजाज ऑटो का शेयर 13 प्रतिशत टूटा, बाजार पूंजीकरण 41,665.54 करोड़ रुपये घटा

share2

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता बजाज ऑटो का शेयर बृहस्पतिवार को 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 41,665.54 करोड़ रुपये घट गया।

बजाज ऑटो के कमजोर तिमाही नतीजों से इसके शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हुई और यह सिलसिला कारोबार खत्म होने तक जारी रहा। इससे कंपनी का शेयर 13 प्रतिशत से अधिक गिर गया।

कंपनी ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 31 प्रतिशत घटकर 1,385 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है। इसके पीछे कंपनी ने खर्चों में बढ़ोतरी और स्थगित कर के लिए प्रावधान बढ़ने को जिम्मेदार बताया।

इन तिमाही नतीजों से निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई और कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई।

बीएसई पर बजाज ऑटो का शेयर 12.87 प्रतिशत गिरकर 10,122.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 13.31 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह शेयर 13.11 प्रतिशत धराशायी होकर 10,093.50 रुपये पर बंद हुआ।

शेयरों के भाव औंधे मुंह गिरने से कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक ही झटके में 41,665.54 करोड़ रुपये घटकर 2,82,672.93 करोड़ रुपये रह गया।

कारोबार की मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 1.40 लाख शेयरों और एनएसई में 36.69 लाख शेयरों का दिन के दौरान कारोबार हुआ।

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा है कि दूसरी तिमाही में कुल व्यय 10,767.22 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 8,806.47 करोड़ रुपये था।