एशेज श्रृंखला 2025 26 पर्थ में शुरू होगी

aer5trfedsz

सिडनी, 16 अक्टूबर ( एपी ) क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट श्रृंखला वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू होगी ।

पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर तक पर्थ में खेला जायेगा जबकि दूसरा टेस्ट चार से आठ दिसंबर तक ब्रिसबेन में होगा जो दिन रात का टेस्ट होगा । एडीलेड ओवल में तीसरा टेस्ट 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जायेगा ।

मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से और सिडनी में पांचवां टेस्ट चार से आठ जनवरी के बीच खेला जायेगा ।

एशेज इस समय आस्ट्रेलिया के पास है जिसने 2023 में इंग्लैंड में ड्रॉ खेला था ।