अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री को बर्खास्त किया

asdertrfdsaz

ब्यूनस आयर्स, 31 अक्टूबर (एपी) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने क्यूबा पर लगे अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध हटाने के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने के बाद बुधवार को विदेश मंत्री को बर्खास्त कर दिया।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो को पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर अमेरिका में अर्जेंटीना के राजदूत गेरार्डो वर्थीन को नियुक्त किया गया है।

एडोर्नी ने मोंडिनो के हटाने के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन क्यूबा पर प्रतिबंध हटाने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का मोंडिनो द्वारा बुधवार को समर्थन किए जाने के कुछ घंटों बाद ही यह घोषणा की गई।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बाद में एक विज्ञप्ति में पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन किए जाने के कारण ही मोंडिनो को हटाया गया है।