एंजेलिना जॉली को ‘सांता बारबरा फिल्म फेस्टिवल’ में सम्मानित किया जाएगा

angelina-jolie

लास एंजिलिस, 17 अक्टूबर (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली को ‘सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (एसबीआईएफ)-2025 में ‘माल्टिन मॉडर्न मास्टर अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने इस आशय की घोषणा की।

मनोरंजन समाचार के केंद्र ‘वैरायटी’ के अनुसार, इस पुरस्कार की स्थापना 1995 में उन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करने के लिए की गई थी, जिनके महत्वपूर्ण योगदान से फिल्म उद्योग में बदलाव आए हैं।

एसबीआईएफ के संचालक और फिल्म समीक्षक लियानार्ड माल्टिन ने कहा, ‘‘एंजेलिना जॉली एक अभिनेत्री और एक निर्देशक दोनों ही क्षेत्रों में हमेशा सफल रही हैं। मैं सांता बारबरा में उनके साथ उनके कॅरियर पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।’’

जेमी ली कर्टिस, निकोल किडमैन, जेवियर बार्डेम, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, डेंजेल वाशिंगटन, कैट ब्लैंचेट, जॉर्ज क्लूनी, क्रिस्टोफर प्लमर, क्रिस्टोफर नोलान, जेम्स कैमरून, क्लिंट ईस्टवुड और पीटर जैक्सन पूर्व में माल्टिन मॉडर्न मास्टर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

सांता बारबरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 40वां संस्करण चार से 15 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

जॉली ने 1999 की फिल्म ‘गर्ल, इंटरप्टेड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री ऑस्कर अवार्ड प्राप्त किया था और अब वह पाब्लो लारैन की फिल्म ‘मारिया’ में नजर आएंगी।