आंध्र के मुख्यमंत्री नायडू ने अमरावती राजधानी का काम फिर से शुरू किया

amravati-naidu-project

अमरावती, 19 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को यहां राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) परियोजना का काम फिर से शुरू कर दिया किया।

राजधानी क्षेत्र के रायापुडी गांव में पांच साल के अंतराल के बाद काम फिर से शुरू किया गया। पूर्ववर्ती युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार ने नायडू की इस परियोजना को रोक दिया था।

नायडू ने 2014-2019 के बीच अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 160 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला इमारत में सीआरडीए परियोजना कार्यालय का काम शुरू किया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने 2019 और 2024 के बीच तीन राजधानी शहरों के विचार को बढ़ावा दिया और अमरावती के विकास को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

नायडू के 2024 के चुनावों के बाद दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद अमरावती राजधानी परियोजना को बल मिला।

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि बुधवार को सीआरडीए प्राधिकरण की बैठक में काम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया।