अमेरिकी गायिका बियॉन्से ने कमला हैरिस के लिए प्रचार किया

kamala-beyonce

ह्यूस्टन (अमेरिका), 26 अक्टूबर (एपी) मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री एवं गायिका बियॉन्से ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के लिए शुक्रवार रात को प्रचार करते हुए यहां एक रैली में कहा कि ‘‘मैं यहां किसी सेलिब्रिटी के तौर पर, किसी नेता के तौर पर नहीं आयी हूं, बल्कि मैं यहां एक मां के रूप में आयी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी मां, जो अपने बच्चों की दुनिया की बहुत परवाह करती है और हमारे सभी बच्चे ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां हमें अपने शरीर पर नियंत्रण की आजादी है, ऐसी दुनिया, जहां हम विभाजित नहीं हैं।’’

बियॉन्से ने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि हमारी बेटियां यह देखते हुए बड़े हो रही हैं कि बिना किसी बंधनों के क्या कुछ संभव है। हमें वोट करना चाहिए और हमें आपकी आवश्यकता है।’’

बियॉन्से ने मंच पर हैरिस का परिचय देते हुए कहा, ‘‘देवियो और सज्जनो, कृपया अमेरिका की अगली राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का टेक्सास में जोरदार स्वागत करें।”

अमेरिकी अभिनेत्री ने इस बार प्रचार करते हुए प्रस्तुति नहीं दी, जबकि 2016 में उन्होंने क्लीवलैंड में हिलेरी क्लिंटन के लिए राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार करते हुए प्रस्तुति दी थी।

ह्यूस्टन बियॉन्से का गृह नगर है और उनके 2016 के गीत ‘‘फ्रीडम’’ का हैरिस के प्रचार दल ने इस्तेमाल किया है। बियान्से ने हैरिस को इस गीत का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी थी।