एलेक्स डि मिनौर वियना में क्वार्टर फाइनल में

alex-de-minaur-061730451-16x9_0

वियना,आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर एर्स्टे बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जब फ्लावियो कोबोली कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए ।

दूसरी वरीयता प्राप्त मिनौर का सामना अब 19 वर्ष के जाकूब मेंसिक से होगा ।

कारेन खाचानोव ने ब्रेंडन नकाशिमा को 1 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

जैक ड्रेपर ने लूसियानो डारडेरी को 7 . 5, 6 . 1 से मात दी । अब उनका सामना टॉमस माचाक से होगा जिसने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6 . 7, 6 . 4, 6 . 3 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे क्वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुसेत्ती से खेलेंगे ।