एफकॉन्स इन्फ्रा का 5,430 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुलेगा

pic

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) शापूरजी पलोनजी समूह की अवसंरचना इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एआईएल) 25 अक्टूबर को अपना 5,430 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने की तैयारी कर रही है।

मसौदा दस्तावेजों के अनुसार आईपीओ 29 अक्टूबर को बंद होगा और एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली 24 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

कंपनी अगले सप्ताह आईपीओ के लिए मूल्य दायरे की घोषणा करेगी।

बुनियादी ढांचा कंपनी के आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये की ताजा पेशकश और 4,180 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

वर्तमान में, महाराष्ट्र स्थित एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की इकाइयों की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी ताजा निर्गम से मिली राशि में से 80 करोड़ रुपये का उपयोग निर्माण उपकरण खरीदने, 320 करोड़ रुपये दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी के लिए, 600 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।