अदाणी समूह सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये में करेगा अधिग्रहण

pic

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी नीत अदाणी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की।

अदाणी सीमेंट की सीमेंट व विनिर्माण सामग्री संबंधी कंपनी और विविधीकृत अदाणी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ‘‘ अंबुजा अपने वर्तमान प्रवर्तकों तथा कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।’’

इसमें कहा गया, अधिग्रहण का पूरा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।

अदाणी सीमेंट की क्षमता नवीनतम अधिग्रहण से 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी। अदाणी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है।