‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म के सेट पर चिलम पीने के बाद मैं हवा में उड़ रही थी : जीनत अमान

fab65a96ca7a354549b182615f54bc7d

नयी दिल्ली,  अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि 1971 की हिट फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के मशहूर गाने ‘‘दम मारो दम’’ की शूटिंग के दौरान उन्हें बेसुध दिखना था और इसके लिए उन्होंने नेपाल में ‘हिप्पी’ लोगों के साथ ‘चिलम’ पीया, जिसके बाद उन्हें लगा था कि वह हवा में उड़ रही हैं।

देव आनंद अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म में जीनत अमान ने जसबीर ‘जेनिस’ जायसवाल की भूमिका निभाई थी, जो अपने परिवार से अलग हो जाती है और ‘हिप्पी’ लोगों के साथ रहती है तथा उनके साथ शराब और चिलम पीती है।

जीनत अमान (72) ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर यह किस्सा साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम काठमांडू में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की शूटिंग कर रहे थे, और देव साहब ने गाने में शामिल होने के लिए हिप्पी लोगों के एक समूह को बुलाया था। यह गाना था – ‘दम मारो दम’।’’

जीनत अमान ने गाने के एक दृश्य के साथ लिखा, ‘‘देव साहब उस दृश्य को रुपहले परदे पर बिल्कुल वास्तविक दिखाना चाहते थे। मेरे किरदार को असल में नशे में दिखना था… उस समय मैं अपनी किशोरावस्था में ही थी, और शूटिंग के दौरान चिलम से लंबे-लंबे कश ले रही थी।’’

जीनत अमान के अनुसार, जब उस दिन का काम खत्म हुआ तो वह बहुत खुश थी लेकिन नशे में होने के कारण होटल लौटने की स्थिति में नहीं थी। इसलिए टीम के कुछ सदस्यों ने उन्हें एक कार में बिठाया और एक खूबसूरत जगह पर ले गए। धीरे-धीरे उनका नशा उतरा।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, “बाद में मुझे पता चला कि जब मेरी मां को इसकी जानकारी हुई कि क्या हुआ है तो वह बहुत नाराज हो गईं और उसने अपने बच्चे को ‘ड्रग्स’ लेने की अनुमति देने के लिए फिल्म की शूटिंग से जुड़े लोगों को कड़ी फटकार लगाई! सौभाग्य से, उनके गुस्से से मैं बच गई।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह अक्टूबर में मुंबई, दिल्ली और जयपुर का दौरा करेगी, जहां वह ऐसे कई किस्से साझा करेंगी।