आपका प्रत्येक मत जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त करेगा: नड्डा

jp-nadda-1727002754765-16_9

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका प्रत्येक मत इस केंद्र शासित प्रदेश में सेवा, सुशासन व विकास स्थापित करेगा और इसे भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त करेगा।

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पच्चीस लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में द्वितीय चरण के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने इस पूर्ववर्ती राज्य के लोगों से कहा कि उनका प्रत्येक मत जम्मू-कश्मीर में सेवा, सुशासन व विकास की स्थापित करने के साथ ही उसे भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में निरंतर पुष्पित होता लोकतंत्र हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। इस चुनाव में जन-जन की सहभागिता जम्मू-कश्मीर के सुनहरे भविष्य का पथ प्रशस्त करेगा।’’

जिन विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान हो रहा है, वह छह जिलों में फैले हुए हैं। इनमें से तीन घाटी में और इतने ही जम्मू संभाग में हैं।

पहले चरण के चुनाव के तहत 18 सितंबर को मतदान हुआ था। इसमें करीब 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना शामिल हैं।