एक्टिंग के ऑल राउंडर हैं विजय राज

फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विजय राज को एक्टिंग का ऑल राउंडर कहा जाता है। हर फिल्म में विजय राज का किरदार एक अलग ही इनर्जी लेबल का नजर आता है। अपने किरदारों के जरिये, दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने में, उन्‍हैं गजब का महारथ हासिल है।

अपने लाजवाब कॉमिक अंदाज से फिल्म इंडस्ट्री में वह अपने लिए खास जगह बना चुके हैं। इस दौर में, शायद ही कोई हो, जिसने विजय राज की कॉमेडी और लाजवाब एक्टिंग की तारीफ ना की हो।

विजय राज की कामयाबी के पीछे उनके 15 साल का संघर्ष है। आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पंहुचने के लिए उन्हैं काफी अधिक स्ट्रगल करना पड़ा। लेकिन अब हालात पूरी तरह उनके पक्ष में हैं, और उन्हैं, काफी स्क्रीन स्पेस मिलने लगा है।

5 जून 1963 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए विजय राज, दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में पढाई के दौरान, थिएटर ग्रुप से जुड़ गए। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उन्होंने, लगभग 10 साल तक थिएटर किया।

‘एनएसडी’ में एक प्ले के दौरान, नसीरुद्दीन शाह की नजर, विजय राज पर पड़ी और नसीर ने उन्हें मुंबई आने का न्यौता दे दिया। ऐसे में विजय राज की आंखों में, नसीर की तरह बड़ा एक्‍टर बनने का सपना तैरने लगा। इस सपने को अपनी आंखों में लिए वह दिल्‍ली से मुंबई आ गए।

विजय राज जब मुंबई आए, नसीरुद्दीन शाह फिल्‍म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी थे। नसीर की सिफारिश पर, विजय को इस फिल्म में छोटा-सा रोल मिल गया।

इसके बाद विजय राज, रामगोपाल वर्मा की फिल्म ’जंगल’, ’मानसून वेडिंग’, ‘दिल पर मत ले यार’ और ‘अक्स’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ ने विजय राज के करियर में निर्णायक भूमिका निभाई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड मिला।

विजय की बतौर लीड पहली फिल्म ’रघु रोमियो’ थी। इसमें उनके किरदार ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। रणवीर सिंह स्टारर ’गली बॉय’ में विजय राज का किरदार हर किसी को खूब पसंद आया।

विजय राज अब तक ’आई एम 24, ’बेनाम’, ’ड्रीम गर्ल’, ’अनवर’, ’लव इन नेपाल’, ‘रन’, ’फुल एन फाइनल’ ’मुंबई एक्सप्रेस’ ‘डेली बेली’, ‘वेलकम’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’ और ‘धमाल’  जैसी कई फिल्मों में, बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं।

अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘रन’ में, विजय राज व्‍दारा निभाया गया छोटा-सा किरदार, हीरो समेत तमाम स्टारकास्ट पर भारी साबित हुआ। फिल्म में ’कौआ बिरयानी’ वाला उनका सीन, अब तक लोगों के ज़हन में रचा बसा है।

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए विजय राज को एक महत्‍वपूर्ण किरदार के लिए लिया गया था। लेकिन पिछले दिनों अचानक से खबर आई कि, विजय को फिल्‍म से एक्टर संजय मिश्रा ने उन्‍हैं रिप्‍लेस कर दिया है। खबरों की मानें तो फिल्‍म के मेकर्स, विजय के  दुर्व्यवहार और उनकी बढ़ती डिमांड से काफी परेशान थे।

हालांकि विजय राज ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्हें फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाला गया, क्योंकि उन्होंने सेट पर अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया था।

4 साल पहले भी, विजय राज को विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। उस वक्त विजय पर महिला क्रू मेंबर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। पीड़िता की शिकायत पर विजय के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज भी किया गया था। मामला अदालत में है और फिलहाल विजय जमानत पर हैं।