वी सतीश कुमार ने आईओसी चैयरमैन का पदभार संभाला

sewdsaz

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वी सतीश कुमार ने रविवार को देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन का पदभार संभाला।

आईओसी के लिए पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने में देरी के बाद कंपनी में निदेशक (विपणन) कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”वह निदेशक (विपणन) के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए चेयरमैन के रूप में भी काम करेंगे।”

उन्होंने श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल अगस्त के अंतिम दिन पूरा हुआ।