अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : ‘इंडियन अमेरिकन्स फॉर हैरिस’ अभियान शुरू

0

वाशिंगटन, चार सितंबर (भाषा) भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों के एक समूह ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में प्रमुख प्रांतों में जमीनी स्तर पर एक अभियान शुरू किया है।

राष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति हैरिस (59) का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से है। भारतीय-अफ्रीकी मूल की हैरिस की मां चेन्नई (भारत) से, जबकि पिता जमैका से अमेरिका आकर बस गए थे।

समूह के सदस्यों के मुताबिक, मंगलवार को शुरू किए गए ‘इंडियन अमेरिकन्स फॉर हैरिस’ अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस को अमेरिकी प्रशासन का नेतृत्व करने वाली भारतीय मूल की पहली व्यक्ति के रूप में चुनकर इतिहास रचा जाए।

समूह में शामिल नॉर्थ कैरोलाइना के व्यापारी स्वदेश चटर्जी ने ‘पीटीआई-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *