केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने बावे वाली माता मंदिर में पूजा अर्चना की

edsdedswdsaxz

जम्मू, छह सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां बावे वाली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर देश और जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास तथा केंद्र शासित प्रदेश में बिना किसी बाधा के विधानसभा चुनाव के लिए प्रार्थना की।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी रेड्डी पूरे क्षेत्र में पार्टी की तैयारियों और प्रचार अभियान की देखरेख के लिए जम्मू में डेरा डाले हुए हैं।

रेड्डी ने कहा, ‘‘मैंने माता काली के मंदिर में पूजा-अर्चना की। हमने यहां शांति और निरंतर विकास के लिए प्रार्थना की। हमारे देश को गौरव की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश कर रहे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के लिए भी हमने आशीर्वाद मांगा।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि माता रानी के आशीर्वाद से भाजपा जम्मू-कश्मीर की इस विकास यात्रा का नेतृत्व करेगी।

रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी करेंगे और शनिवार को जम्मू से पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए पार्टी का घोषणापत्र महिलाओं, युवाओं, जरूरतमंदों और किसानों की स्थिति में सुधार लाने पर केंद्रित होगा।

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की आलोचना करते हुए इसे विकास विरोधी गठबंधन बताया। उन्होंने दोनों विरोधी दलों पर क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।