मुख्यमंत्री के बारे में बाद में बात हो सकती है, पहला लक्ष्य ‘भ्रष्ट’ महायुति सरकार को हटाना है: राउत

0

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाडी (एमवीए) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बातचीत बाद में भी हो सकती है क्योंकि उसका पहला लक्ष्य राज्य में ‘भ्रष्ट’ महायुति नीत सरकार को हटाना है।

उनकी टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि एमवीए को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है और चुनाव परिणामों के बाद संख्या बल के आधार पर इसका निर्णय लिया जा सकता है।

राउत ने कहा, ‘‘पवार साहब 100 प्रतिशत सही बोल रहे हैं। यह (महायुति) तीन दलों की सरकार है, लेकिन महाराष्ट्र में एमवीए को बहुमत मिल रहा है। हमारा पहला काम वर्तमान सरकार को हटाना है। हम बाद में किसी भी समय मुख्यमंत्री पद के बारे में बात कर सकते हैं।

उनकी टिप्पणी से संकेत मिलता है कि उनकी पार्टी ने इस बात पर अपना रुख नरम कर लिया है कि राज्य में अगली सरकार कौन संभालेगा।

पिछले महीने, शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दलों – कांग्रेस और राकांपा (शरद पवार) से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करने के लिए कहा था और इस शीर्ष पद के उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन देने की बात कही थी।

शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा था कि मुख्यमंत्री पद को लेकर एमवीए सहयोगियों के बीच कोई खींचतान नहीं है। वह मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

इससे पहले कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा था कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जा सकता है।

उन्होंने कहा था कि एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला इस आधार पर किया जाएगा कि कौन सी पार्टी सबसे अधिक विधानसभा सीटें जीतती है।

महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *