टाटा मोटर्स की बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत घटकर 71,693 इकाई पर

asdfgdxz

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में आठ प्रतिशत घटकर 71,693 इकाई रही।

टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 78,010 वाहन बेचे थे।

पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 70,006 इकाई रही, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 76,261 इकाई थी।

इसमें कहा गया है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 44,142 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 45,513 इकाई थी।

घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 25,864 इकाई रही जो अगस्त 2023 में 30,748 इकाई थी।