अरुणाचल प्रदेश में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू

swachhata-hi-sewa-at-ziro-780x400

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को यहां डेरा नाटूंग सरकारी महाविद्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ नामक स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में खांडू ने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए कहा, ‘‘स्वस्थ एवं समृद्ध रहने के लिए हमें स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और ऐसी आदतों को बढ़ावा देना चाहिए, जो मानसिक और शारीरिक दोनों तरह का स्वास्थ्य सुनिश्चित रखें।’’

उन्होंने कहा कि यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा।

खांडू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया था, तब से यह राज्य में जनांदोलन बन गया है।’’

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और इसके प्रति जनता के रुख में उल्लेखनीय बदलाव हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दस साल पहले, ईटानगर में काफी गंदगी थी। अब, सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में लोगों की मानसिकता में बड़ा बदलाव आया है।’’

उन्होंने नागरिकों से सफाई के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे समर्पित करने का आग्रह किया।