दलीप ट्रॉफी में पहले दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे सूर्यकुमार

R3JWxy3YMEfmBg9U5VEb

मुंबई, दो सितंबर (भाषा) भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ में लगी चोट के कारण पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे ।

सूर्यकुमार ने कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई के लिये बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट खेला था । वह चोट के कारण आखिरी दिन नहीं खेल सके ।

सूर्यकुमार को पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ भारत सी के लिये खेलना है । वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे ।

भारत ए और भारत बी का मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा ।