सनश्योर एनर्जी ने 10,000 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए आरईसी के साथ समझौता किया

SUNSURE

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) सनश्योर एनर्जी ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं को लेकर 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. के साथ समझौता किया है।

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित चौथे री-इनवेस्ट सम्मेलन और प्रदर्शनी के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। सम्मेलन का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि आरईसी और सनश्योर एनर्जी ने तीन गीगावाट सौर, पवन, हाइब्रिड और बीईएसएस परियोजनाओं के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए साझेदारी करने पर सहमति व्यक्त की है।

समझौते पर सनश्योर एनर्जी के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी शांतनु फौगाट और आरईसी के कार्यकारी निदेशक (नवीकरणीय ऊर्जा और कारोबार विकास) सौरभ रस्तोगी ने हस्ताक्षर किए।

सनश्योर एनर्जी के संस्थापक, चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शशांक शर्मा ने कहा, ‘‘…आरईसी के साथ इस साझेदारी के साथ हम काफी उत्साहित हैं। हम देश को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल तथा ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की साझी महत्वाकांक्षा को लेकर एकजुट हैं।’’