शुभंकर की खराब शुरूआत, तीन ओवर 75 का कार्ड खेला

2021_9image_15_08_020657346sharma

वेंटवर्थ (इंग्लैंड),  भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने वेंटवर्थ क्लब में बीएमडब्ल्यू पीजीए चैम्पियनशिप में तीन ओवर 75 का कार्ड खेलकर खराब शुरूआत की जिससे उनका कट हासिल करना मुश्किल होगा।

शुभंकर ने एक ईगल, एक बर्डी और छह बोगी लगाई जिससे वह संयुक्त 114वें स्थान पर बने हुए हैं।

मैथ्यू बाल्डविन ने सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेलकर एक शॉट की बढ़त बनाई हुई है।