स्टाइलिश और फैशनेबल युक्ति कपूर

0

सब टीवी के सुपरहिट शो ‘मैडम सर’ (2020-2023) में पुलिस अफसर ‘करिश्मा सिंह’ का किरदार निभाकर एक्ट्रेस युक्ति कपूर ने  दर्शकों का दिल जीत लिया।

कन्‍नड़ फिल्‍म ‘आई एम सॉरी माथे बानी प्रीथसोना’ (2011) से एक्टिंग करियर की शुरूआत करने के बाद भोजपुरी फिल्‍म ‘का उखाड़ लेबा’ (2013) में नजर आ चुकी, दमदार अभिनय और खूबसूरती के चलते युक्ति की टीवी दर्शकों में जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है।

युक्ति कपूर बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। वह किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने ग्लैमरस अवतार से अक्‍सर लोगों के होश उड़ाते हुए नजर आती हैं।

‘उवा’ (2015) से हिंदी फिल्म जगत में करियर की शुरुआत करने वाली युक्ति इस साल शोर्ट फिल्‍म ‘ब्रेक द साइ‍लैंस’ (2024) मे आरती के किरदार में नजर आईं। इस वक्‍त वह फिल्‍म ‘बिहू अटैक’ कर रही हैं। इस फिल्‍म के इसी साल रिलीज की उम्‍मीद की जा रही है।

युक्ति ने फिल्‍मों में उतना काम नहीं किया लेकिन छोटे पर्दे पर उन्हें बेहद ऊंचा मुकाम हासिल है। ‘नन्‍हीं से कली मेरी लाड़ली’ (2010) से छोटे पर्दे पर शुरूआत करने वाली युक्ति को टीवी शो ‘सिया के राम’ (2015-2016) में प्रसिद्धी मिली। उसके बाद फिर उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।

‘बालिका वधु’ (2016) ‘अग्निफेरे’ (2017-2019) ‘नमह लक्ष्‍मी नारायण’ (2019) के बाद टीवी शो ‘मैडम सर’ (2022) में अपने अभिनय का जलवा दिखाया और सबकी फेवरेट बन गईं। उसके बाद ‘कह दूं तुम्हें’ (2023) में उन्‍होंने कीर्ति शुक्‍ला का शानदार किरदार  निभाया  । इसके अलावा अनेक टीवी सीरियल में स्‍पेशल अपीरियंस के साथ ही  वह 3 म्‍यूजिक वीडियो भी कर चुकी हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *