ईरानी कप : रणजी चैम्पियन मुम्बई और शेष भारत के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद

irani-cup-2024

लखनऊ, 30 सितंबर (भाषा) रणजी चैम्पियन मुंबई और शेष भारत की टीमें मंगलवार से ईरानी ट्रॉफी के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जोर आजमाइश करेंगी।

इस अहम मुकाबले से पहले मुंबई को करारा झटका लगा है। उसके प्रमुख ऑलराउंडर मुशीर खान हाल ही में हुए एक सड़क हादसे में जख्मी होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मुशीर ने इस महीने की शुरूआत में दलीप ट्रॉफी में भारत बी के लिये खेलते हुए भारत ए के खिलाफ 181 रन बनाये थे ।

ईरानी कप मौजूदा रणजी चैम्पियन और देश के शेष राज्यों के खिलाड़ियों की टीमों के बीच घरेलू क्रिकेट कैलेंडर का अहम मुकाबला होता है।

नवाबों के शहर लखनऊ में पहली बार ईरानी कप का मुकाबला खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के ही लिये मुफीद मानी जाती है। ऐसे में यहां एक अच्छा मुकाबला होने की सम्भावना है।

रणजी चैम्पियन मुम्बई अब तक 14 बार ईरानी कप पर कब्जा कर चुकी है जबकि शेष भारत 30 बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। पिछले साल इस ट्रॉफी के लिये हुए मुकाबले में शेष भारत ने तत्कालीन रणजी चैम्पियन सौराष्ट्र को 175 रनों से हराया था।

मुम्बई की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव और तनुष कोटियान पर होगा जबकि गेंदबाजी में अनुभवी शार्दुल ठाकुर और शम्स मुलानी के प्रदर्शन पर निगाहें होंगी।

शेष भारत की बल्लेबाजी का जिम्मा प्रमुख रूप से उप कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगा जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न दलीप ट्राफी टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया था। वहीं, आलराउंडर मानव सुथार और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी।

टीमें इस प्रकार हैं ।

मुंबई :

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सिद्धांत अद्धतराव, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हिमांशु सिंह, श्रेयस अय्यर, तनुष कोटियान, सिद्धेश लाड, आयुष म्हात्रे, मोहम्मद जुनैद खान, शम्स मुलानी, पृथ्वी साव, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे और शार्दुल ठाकुर।

शेष भारत :

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), खलील अहमद, रिकी भुई, राहुल चाहर, ईशान किशन, सारांश जैन, ध्रुव जुरेल, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, शाश्वत रावत, साईं सुदर्शन, मानव सुथार और यश दयाल।

मैच का समय :सुबह 9.30 से ।