पचपदरा रिफाइनरी का काम समय-सीमा में पूरा करे राज्य सरकार: गहलोत

जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी परियोजना के काम में देरी पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य सरकार को इसका काम समय सीमा में पूरा करना चाहिए।

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘ बाड़मेर के पचपदरा में ‘रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ विकसित राजस्थान के सपने के लिए एक बड़ा कदम है। 2013 में ही इसका काम शुरू कर दिया गया परन्तु हमारी सरकार बदलने के बाद अगले पांच साल काम अटक गया। इस दौरान समझौते में कुछ ऐसे बदलाव किए गए जिससे राज्य पर अनावश्यक वित्तीय भार पड़ा।’’

गहलोत के अनुसार, ‘‘2018 में हमारी सरकार आने के बाद इसके काम को रफ्तार दी गई परन्तु लॉकडाउन एवं रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण साजो-सामान की उपलब्धता नहीं होने से बार-बार काम रुका। दो जून 2023 को मैंने रिफाइनरी का दौरा किया तब एचपीसीएल के उच्च अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि करीब 18 महीने में यानी 31 दिसंबर 2024 तक इस रिफाइनरी से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।’’

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार, एचपीसीएल से समन्वय स्थापित कर रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करना चाहिए।