नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, इन रेलगाड़ियों के परिचालन से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि नयी वंदे भारत ट्रेन के संचालन से इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर जाएंगे और सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बयान में कहा गया, ”वंदे भारत पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए इसमें नयी ट्रेन को शामिल किया जा रहा है।”
इसमें कहा गया, ”मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन लाखों यात्रियों को ‘लक्जरी’ और अत्याधुनिक सुविधाएं देती है।”