गंगटोक, 19 सितंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘एक देश एक चुनाव’ के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम लोग ‘एक देश एक चुनाव’ का दृढ़ता से समर्थन करते हैं, जिसमें अगले 100 दिनों के भीतर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ-साथ शहरी निकाय और पंचायत चुनाव कराने की परिकल्पना की गई है।’’
तमांग ने कहा, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के इस दृष्टिकोण का भी दिल से समर्थन करता हूं कि यह हमारे लोकतंत्र को और अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।’’
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति की सिफारिश पर ‘एक देश एक चुनाव’ के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी।
उच्च-स्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एकसाथ कराने की सिफारिश की है और इसके पहले कदम के तहत 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराने की बात कही गई है।
तमांग की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश भर में एक साथ चुनाव होने से शासन में एकीकृत दृष्टिकोण आएगा, इसके अलावा आर्थिक दक्षता और चुनावी प्रयासों के सुव्यवस्थित होने सहित कई अहम फायदे होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा, यह मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिसके परिणामस्वरूप अधिक भागीदारी, तेज आर्थिक विकास और देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता बढ़ेगी।’’
सिक्किम में आम तौर पर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ होते हैं।