शुभंकर शर्मा ब्रिटिश मास्टर्स में 18वें स्थान पर

wser4ewsa

बेलफ्राइ (ब्रिटेन ), दो सितंबर ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे और उन्होंने लगातार दूसरी बार शीर्ष 20 में जगह बनाई है ।

इससे पहले वह इसी सप्ताह डेनिश ओपन में संयुक्त 14वें स्थान पर रहे थे ।

डेनमार्क के निकलस नोरगार्ड ने दो शॉट से खिताब जीता । अब वह रेस टू दुबई रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं ।