जापान में 29 नवंबर को रिलीज होगी शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म “जवान” 29 नवंबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज हुई थी और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इसने 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

जापान में इसकी रिलीज की घोषणा करने के लिए शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फिल्म का एक जापानी पोस्टर साझा किया।

खान ने पोस्ट किया, ‘‘एक कहानी न्याय की…प्रतिशोध की…खलनायक और नायक की…एक कहानी जवान की…आ रही है जापान के थिएटरों में पहली बार, तो अब रह गया बस एक सवाल.. तैयार हैं? जिस एक्शन को आप सभी ने पसंद किया, वह जापान में बड़े पैमाने पर आ रहा है। फिल्म जवान 29 नवंबर, 2024 को जापान में स्क्रीन पर आएगी।’’

फिल्म ‘‘जवान’’ एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को रेखांकित करती है जो समाज में गलत चीजों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख ने विक्रम राठौर और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई है।

फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं तथा दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष भूमिका में नजर आए हैं।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत “जवान” गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है।