पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश के संबंध में इंडोनेशिया में सात लोगों को हिरासत में लिया गया

pope-francis-four-nation-tour

सिंगापुर, छह सितंबर (भाषा) इंडोनेशिया की पुलिस ने पोप फ्रांसिस पर हमले की विफल साजिश से संबंधित मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है। पोप एशिया-प्रशांत की 12 दिवसीय यात्रा पर हैं और शुक्रवार को इंडोनेशिया का दौरा पूरा होने के साथ ही उनकी यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया।

समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने इंडोनेशिया की राष्ट्रीय पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ‘डिटैचमेंट-88’ के मीडिया बयान का हवाला देते हुए बताया कि जकार्ता के निकट बोगोर और बेकासी शहरों से सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

‘डिटैचमेंट-88’ के प्रवक्ता अश्विन सिरेगर ने बताया कि जांच अब भी जारी है और अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हिरासत में लिए गए लोग एक-दूसरे को जानते हैं और क्या वे एक ही आतंकी समूह के सदस्य हैं।

सिंगापुर के दैनिक समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने अश्विन के हवाले से कहा, ‘‘हमारा एक निगरानी तंत्र है। हमें आम लोगों से इस बारे में जानकारी मिली थी।”

सातों संदिग्धों में से अधिकतर को सोमवार और मंगलवार को हिरासत में लिया गया। एक सूत्र ने ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक के घर की तलाशी ली गई।

सूत्र ने कहा कि उस व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पोप फ्रांसिस पर हमला करने की साजिश रच रहा था। पोप मंगलवार से शुक्रवार तक जकार्ता की यात्रा पर थे।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के घर की तलाशी के दौरान धनुष-बाण, एक ड्रोन और आतंकी संगठन आईएसआईएस के पर्चे बरामद हुए हैं।

अश्विन ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से कुछ आईएसआईएस से जुड़े थे।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी जकार्ता में दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद इस्तिकलाल की पोप फ्रांसिस की यात्रा से नाराज थे।

अश्विन ने कहा कि वे सरकार की ओर से टेलीविजन स्टेशनों से की गई उस अपील से भी नाराज थे, जिसमें पोप फ्रांसिस की यात्रा के सीधे प्रसारण के दौरान अजान के प्रसारण से परहेज करने का अनुरोध किया गया था।