स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 17 साल बाद अलग हुए संजीव मेहता

64101-Sanjeev-Mehta

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) संजीव मेहता ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रबंध निदेशक और दक्षिण एशिया के लिए कॉरपोरेट, वाणिज्यिक और संस्थागत बैंकिंग के लिए लेनदेन बैंकिंग बिक्री के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।

बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, मेहता ने जुलाई में ही अपना इस्तीफा दे दिया था और अब वह एक नया उद्यम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। वह करीब 17 साल से स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में कार्यरत थे।

बयान के मुताबिक, मेहता का बैंक से प्रस्थान ऐसे समय हुआ है जब भारत का वित्तीय परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और यह नए लोगों के लिए चुनौतियां एवं अवसर दोनों सामने आ रहे हैं।