रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप की अगले 18 महीनों में आईपीओ लाने की योजना

Gaur-Group

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौड़ ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।

गाजियाबाद में अपनी लक्जरी आवास परियोजना की सफल शुरुआत और तीन दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में आवास परियोजनाओं के विकास के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी की किराए के जरिये स्थिर आय हासिल करने के मकसद से मॉल, होटल, कार्यालय स्थल और स्कूल/कॉलेज सहित वाणिज्यिक परिसंपत्तियों का विकास करने की भी योजना है।

गौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम अगले 18 महीने में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं। हमने आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी है।’’

गौड़ ग्रुप ने आईपीओ की तैयारी के लिए वित्त, कर और कानूनी सलाहकारों को नियुक्त किया है, लेकिन अभी तक ‘मर्चेंट बैंकर’ की नियुक्ति नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि रियल एस्टेट बाजार में मांग मजबूत बनी रहेगी। इसलिए, विस्तार तथा विकास की अपार संभावनाएं हैं।’’