आरबीआई ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया

IDFC-first-bank-shutterstock

नयी दिल्ली,  भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक वी वैद्यनाथन का कार्यकाल दिसंबर, 2027 तक तीन साल के लिए बढ़ा दिया है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 सितंबर, 2024 के अपने संचार के माध्यम से 19 दिसंबर, 2024 से 18 दिसंबर, 2027 तक प्रभावी तीन साल की अवधि के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में वी वैद्यनाथन की फिर से नियुक्ति के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की है।”

बैंक के निदेशक मंडल ने 27 अप्रैल, 2024 को वैद्यनाथन के वर्तमान कार्यकाल की 18 दिसंबर, 2024 को समाप्ति के बाद तीन साल के लिए उनकी फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

उन्होंने कैपिटल फर्स्ट और आईडीएफसी बैंक के विलय के बाद दिसंबर, 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पद संभाला था।