रक्षिता पैरालंपिक महिलाओं की 1500 मीटर टी11 रेस से बाहर हुई

104718343

पेरिस, एक सितंबर (भाषा) भारत की रक्षिता राजू पेरिस पैरालंपिक में रविवार को यहां महिलाओं की 1500 मीटर टी11 एथलेटिक्स स्पर्धा के शुरुआती दौर से बाहर हो गयी।

तेईस साल की यह धाविका हीट तीन में पांच मिनट 29.92 सेकेंड के समय के साथ चार धावकों में आखिरी स्थान पर रही।

तीनों हीट से प्रत्येक में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

चीन की शानशान हे चार मिनट 44.66 सेकेंड के समय के साथ रक्षिता की हीट में शीर्ष स्थान पर रही, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लौजेन कोएट्जी ने सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास चार मिनट 45.25 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

टी11 श्रेणी दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है। इसमें एथलीट गाइड की मदद से प्रतिस्पर्धा करते हैं।