चुनावी दंगल में उतरने की अटकलों के बीच पूनिया और फोगाट ने की राहुल से मुलाकात

0

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो दोनों पहलवानों का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पहलवानों के लिए सीटों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श चल रहा है। फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हो रही है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की।

हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि दोनों पहलवानों को उम्मीदवार बनाने पर बृहस्पतिवार तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

पूनिया टोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। हालांकि उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की।

पूनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत में जुटी हुई है

हालांकि, नामों की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी होने वाली है।

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *