सिंगापुर, पांच सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के अपने पूर्व समकक्ष ली सीन लूंग से मुलाकात की और उन्हें ‘भारत-सिंगापुर संबंधों का मजबूत समर्थक’ बताया। दोनों नेताओं ने हरित ऊर्जा तथा फिनटेक जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।
मोदी दक्षिण एशिया के इस शहर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा के लिए बुधवार को यहां पहुंचे।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र और सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मिलकर हमेशा खुशी होती है। वह हमेशा भारत-सिंगापुर संबंधों के मजबूत समर्थक रहे हैं।’’
उन्होंने ली को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘‘विभिन्न मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि भी बहुत समृद्ध है। हमने इस बात पर चर्चा की कि हमारे देश हरित ऊर्जा, फिनटेक आदि जैसे भविष्य के क्षेत्रों में कैसे एक साथ काम कर सकते हैं।’’
इस साल मई में, 72 वर्षीय ली सीन लूंग ने दो दशकों के बाद अपना पद छोड़ दिया था और एक योजनाबद्ध राजनीतिक परिवर्तन में वोंग के बागडोर संभालने के लिए मार्ग प्रशस्त किया था। वह अब सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री हैं।
इससे पहले मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय मित्रता को बढ़ावा देना, ‘रणनीतिक साझेदारी’ को प्रगाढ़ करना और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश से निवेश आकर्षित करना है।
उनकी यात्रा से पहले नई दिल्ली में अधिकारियों ने कहा था कि मोदी के सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों से संपर्क करने की उम्मीद है।