प्रीमियर एनर्जीज का शेयर पहले दिन के कारोबार में 87 प्रतिशत चढ़ा

asxz

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) सौर सेल व मॉड्यूल विनिर्माता कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 450 रुपये से करीब 87 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 120.22 प्रतिशत उछाल के साथ 991 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 120.76 प्रतिशत चढ़कर 993.45 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 86.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 839.65 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर शेयर ने 120 प्रतिशत उछाल के साथ 990 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 86.42 प्रतिशत बढ़कर 838.90 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 37,849.27 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 50.30 लाख शेयर और एनएसई पर 589.22 लाख शेयर का कारोबार हुआ।

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के 2,830 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 74.09 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 427-450 रुपये प्रति शेयर था।

प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल तथा सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।