प्रधानमंत्री मोदी ने रणनीतिक साझेदारी में सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली के योगदान की सराहना की
Focus News 5 September 2024सिंगापुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिंगापुर के अपने पूर्व समकक्ष ली सीन लूंग से मुलाकात की और उन्हें ‘‘भारत-सिंगापुर संबंधों का मजबूत समर्थक’’ बताया तथा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विकास में उनके योगदान की सराहना की।
मोदी की दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा के साथ ही दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’’ तक बढ़ाते हुए सेमीकंडक्टर में सहयोग सहित चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने 81 वर्षीय एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से भी मुलाकात की, जो सिंगापुर के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इससे पहले दिन में उन्होंने सिंगापुर के नेतृत्व की तीन पीढ़ियों के साथ जुड़ने के प्रयास में सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।
अपनी पांचवीं आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान 72 वर्षीय ली ने उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे मित्र और सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से मिलकर हमेशा खुशी होती है। वह हमेशा भारत-सिंगापुर संबंधों के मजबूत समर्थक रहे हैं।’’
उन्होंने अपने पोस्ट में ली को टैग करते हुए लिखा, ‘‘विभिन्न मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि भी बहुत समृद्ध है। हमने इस बात पर चर्चा की कि हमारे देश हरित ऊर्जा, फिनटेक आदि जैसे भविष्य के क्षेत्रों में कैसे एक साथ काम कर सकते हैं।’’
इस साल मई में, ली ने दो दशकों के बाद अपना पद छोड़ दिया था और एक योजनाबद्ध राजनीतिक परिवर्तन में लॉरेंस वोंग के बागडोर संभालने के लिए मार्ग प्रशस्त किया था। ली अब सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री हैं।
मोदी और ली की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी के विकास में ली के योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि वरिष्ठ मंत्री के रूप में अपनी नयी भूमिका में ली भारत के साथ सिंगापुर के संबंधों पर ध्यान एवं मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे।
बयान में कहा गया कि अपनी पिछली बैठकों को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और वरिष्ठ मंत्री ली ने भारत-सिंगापुर संबंधों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि और अधिक काम करने की पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं, खासकर भारत-सिंगापुर के बीच हुईं दो मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठकों के दौरान पहचाने गए सहयोग के स्तंभों के तहत।’’
बयान में कहा गया, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने तथा पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
बाद में, मोदी ने 81 वर्षीय एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से भी मुलाकात की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गोह चोक तोंग, एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री और व्यापक रूप से सम्मानित एक राजनेता से मुलाकात की। हमने भारत-सिंगापुर मित्रता को गति देने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। उनके अनुभव और विशेषज्ञता को बहुत महत्व दिया जाता है।’’
प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी थे।
इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंगापुर में एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सिंगापुर में ‘इंडिया फीवर’ शुरू करने में एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री तोंग के योगदान की सराहना की। उन्होंने भारत-सिंगापुर संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।’’
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने तोंग के प्रधानमंत्री रहने के दौरान और उसके बाद भारत के लिए उनके अमूल्य समर्थन की सराहना की।
इसने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर संबंधों में हाल के विकास पर विचार साझा किए और द्विपक्षीय सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय मित्रता को बढ़ावा देना, ‘रणनीतिक साझेदारी’ को प्रगाढ़ करना और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश से निवेश आकर्षित करना है।