ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए प्राइम वीडियो पर रिलीज बेव सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 3’ में सबसे अधिक ध्यान, त्यागी खानदान की बहू और विजय वर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वालीं सलोनी त्यागी उर्फ नेहा सरगम ने खींचा ।
इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ उनके कुछ बेहद उत्तेजक, बोल्ड, बेड रूम सीन थे जिनके चलते नेहा ने काफी लाइमलाइट और सुर्खियां हासिल की। नेहा ने अपनी शानदार अदाकारी और बोल्डनेस से दर्शकों के दिलो दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी । ऑडियंस के साथ उन्हें क्रिटिक्स का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
सलोनी त्यागी के किरदार में बेहद बोल्ड सीन करने वाली नेहा असल जिंदगी में भी उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस और हॉट हैं। नेहा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कातिलाना अदाओं वाले फोटो और वीडियो देखकर कोई भी नेहा का दीवाना बन जाता हैं।
मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली नेहा सरगम का असली नाम नेहा दुबे है। पढाई पूरी करने के बाद नेहा, अपनी मां और छोटी बहन के साथ मुंबई आ गईं। वह सिंगर-एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
अपने इस सपने को पूरा करने के लिए नेहा ने ‘इंडियन आइडल 2’ के लिए ऑडिशन भी दिया था लेकिन गाने के बोल भूलने की वजह से रिजेक्ट हो गईं।
इसके बाद एक बार फिर 2009 में नेहा सरगम ‘इंडियन आइडल सीजन 4’ तक पहुंचीं लेकिन एन वक्त पर गले में इन्फेक्शन के चलते फिर से रिजेक्ट हो गईं।
नेहा सरगम अब तक कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेकर अपने सिंगिंग टेलेंट का प्रदर्शन कर चुकी हैं। एक एक्ट्रेस और सिंगर के रूप में वह फिरोज अब्बास खान व्दारा निर्देशित ‘मुगल ए आजम’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
नेहा सरगम ने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के लिए स्टार प्लस के शो ‘चांद छुपा बादल में’ (2010-2011) सीरियल से की। इसमें उन्होंने वीरेन सूद का किरदार निभाया था।
इसके बाद ‘सपना बाबुल का बिदाई’ (2010) ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (2011) में नेहा को बड़े किरदार निभाने का अवसर मिला। ‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ (2012-2013) में सीता के किरदार में उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली। ‘महाभारत’ (2013) में नेहा ने सत्यभामा का रोल प्ले किया।
‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ (2012-2013) में साथ काम करते हुए, नेहा को अभिनेता नील भट्ट से प्यार हो गया । दोनों लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे और शादी भी करने वाले थे लेकिन फिर आपसी मनमुटाव के चलते, दोनों का ब्रेकअप हो गया।
नेहा सरगम, ‘ये है आशिकी’ (2013) ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ (2014) ‘एक बार फिर’ (2014) ‘डोरी अरमानों की’ (2015) ‘पुर्न:विवाह जिंदगी मिलेगी दोबारा’ (2013-2015) जैसे शो में नजर आ चुकी है।
नेहा ने ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ (2022) में यशोदा मां का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। ‘परमावतार श्रीकृष्ण’ (2017-2020) में उन्होंने मां लक्ष्मी का रोल निभाते हुए अपनी अदाकारी का खूब जलवा बिखेरा।
लंबे समय से नेहा सरगम टीवी के लिए काम करते हुए कई रोल कर चुकीं हैं लेकिन इनमें से किसी ने उनके करियर के लिए जो काम नहीं किया, वह वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में सलोनी भाभी के रोल ने कर दिया।
2020 में इस वेब सीरीज से जुड़कर नेहा ने सलोनी त्यागी का किरदार प्ले किया। फिल्म इस सीरीज के दूसरे और तीसरे सीजन में उनका रोल बड़ा होता गया। तीसरे सीजन में जिस तरह से उन्होंने इंटीमेट सीन दिए, उनकी वजह से सलोनी भाभी के रोल से नेहा रातों रात मशहूर हो गई।
‘मिर्जापुर सीजन 3’ के इंटीमेट सीन को ले कर नेहा सरगम थोड़े असमंजस और तनाव में में थीं क्योंकि इससे पहले उन्होंने टीवी पर ‘संस्कारी बहू’ और ‘सीता’ जैसे रोल प्ले किए थे। उन्हें लगता था कि पता नहीं लोग इस तरह के सीन्स में, उन्हें स्वीकार कर भी पाएंगे या नहीं।
लेकिन ‘मिर्जापुर सीजन 3’, रिलीज होने के बाद, लोगों ने न सिर्फ नेहा की एक्टिंग पसंद को पसंद किया बल्कि उनके बोल्ड अंदाज की भी खुलकर प्रशंसा की।