मिंडा कॉर्प ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए चीन की सैन्को के साथ किया समझौता

0

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए विद्युत वितरण प्रणाली समाधान की पेशकश के वास्ते चीन की सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी के साथ प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी ईवी संपर्क प्रणालियों में अग्रणी है।

कंपनी ने बयान में कहा, समझौते के तहत मिंडा कॉर्प और सैन्को स्थानीय स्तर पर ईवी संपर्क प्रणाली, सॉकेट तथा सहायक उपकरण के साथ चार्जिंग गन असेंबली, बस बार, सेल संपर्क सिस्टम, बिजली वितरण इकाइयां (पीडीयू) और बैटरी वितरण इकाइयां (बीडीयू) विकसित करेंगे।

मिंडा कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने साझेदारी पर कहा, ‘‘ नए युग के ईवी समाधान पेश करके, हम सफल स्थानीयकरण प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ वाहन खंडों में समग्र किट मूल्य को बढ़ाएंगे।

सैन्को कनेक्टिंग टेक्नोलॉजी (गुआंगदोंग) कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन झिजियान झेंग ने कहा कि कंपनी ने अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करने के लिए मिंडा कॉर्पोरेशन को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सहयोग भारत के बढ़ते ईवी बाजार में सैन्को की उपस्थिति को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *