नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना नहीं कर रही, सिर्फ सच बता रही हूं: महबूबा मुफ्ती

MEHBOOBA-2

श्रीनगर, दो सितंबर (भाषा) पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जब वह दोनों दलों के सरकारों के कार्यकाल की तुलना कर रही थीं तो वह केवल सच बता रही थीं और नेशनल कॉन्फ्रेंस की आलोचना नहीं कर रही थीं।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (महबूबा) पूर्व मंत्री सोना उल्लाह डार के बेटे नजीर अहमद डार के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल होने के बाद पुलवामा में पत्रकारों से बात कर रही थीं।

उन्होंने कहा, “पीडीपी सच कहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के शासन काल को देखें और हमारे शासनकाल से तुलना करें। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 70 वर्षों में से 40 वर्षों तक जम्मू एवं कश्मीर पर शासन किया। हमारे पास नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक तिहाई विधायक थे और फिर भी हमारा प्रदर्शन देखें। कोई तुलना नहीं है।”

महबूबा ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पीडीपी का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन मुद्दों पर आधारित था, जबकि नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन समस्याएं लेकर आया।

महबूबा ने कहा, “(नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष) उमर अब्दुल्ला भाजपा सरकार में मंत्री थे। वह यहां पोटा (आतंकवाद निरोधक अधिनियम) लाए, शाहतूश (शॉल) पर प्रतिबंध लगाया। वह पाकिस्तान पर हमले की वकालत कर रहे थे।”

उन्होंने कहा, “जब हमने भाजपा के साथ सरकार बनाई थी तो कुछ शर्तें थीं। हमारी सरकार ने 12,000 प्राथमिकी वापस ले ली, हम हुर्रियत के साथ बातचीत करने के लिए दिल्ली से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल लेकर आए। हमने संघर्षविराम कराया।”